निवेदन से नहीं बनी बात तो गेट पर ताला जड़कर खुद धरने पर बैठे विद्यार्थी – नवीन कॉलेज के विद्यार्थियों ने की एक सप्ताह में निराकरण की मांग, नहीं तो होगा वृहद आंदोलन

शाजापुर। नवीन कॉलेज में अभाविप और एनएसयूआई द्वारा उनकी आवाज उठाई जाती थी। लेकिन सोमवार को खुद विद्यार्थी धरने पर बैठ गए, जिन्होंने कॉलेज गेट पर ताला जड़ दिया और ज्ञापन सौंपा जिसमें हाल ही में जारी हुए त्रुटिपूर्ण परीक्षा परिणामों में सुधार किए जाने की मांग की। इसके पूर्व भी विद्यार्थी कई बार अपनी मांग वरिष्ठों के सामने रख चुके हैं, लेकिन जब बात नहीं बनी तो विद्यार्थियों ने विरोध जताया।

सौंपे गए ज्ञापन में विद्यार्थियों ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणाम ठीक नहीं आ रहे। हाल ही में बीएससी प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित हुए हैं, जिनमें अधिकांश विद्यार्थियों को एक विषय में शून्य दिया गया। ऐसा ही बीकॉम और बीए के विद्यार्थियों के साथ भी हो चुका है उन्हें भी एक विषय में शून्य नंबर मिला जो की संभव नहीं है। विक्रम विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणामों में विसंगतियां सामने आ रही है जिन्हें सुधार कर उसके बाद परिणाम घोषित किए जाएं। विद्यार्थियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द बीएससी प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में सुधार किया जाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में उक्त समस्याओं का निराकरण नही हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
पहले भी हुई विसंगतियां, परेशान हुए विद्यार्थी
बीएससी प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है। जिसमें अधिकांश विद्यार्थियों के रिजल्ट में विसंगतियां पाई गई है। विद्यार्थियों को एक ही विषय में अनुत्तीर्ण कर दिया गया था। यही नहीं यहां महाविद्यालय द्वारा तो विद्यार्थियांे पर ही पूरा भार डालकर उन्हें ही सुधार करवाने की जिम्मेदारी सौंप दी गई थी। जिसके चलते विद्यार्थियों को अपने सारे काम छोड़कर परिणाम सुधरवाने के लिए उज्जैन-शाजापुर एक करना पड़ रहा था। जिससे उनकी पढ़ाई भ्ज्ञी प्रभावित हुई।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पहलगाम में गोली चलाने वाले आतंकियों की तलाश जारी, चप्पे-चप्पे पर लगाए जा रहे पोस्टर     |     देवास की बेटी मुस्कान शेख ने गौरान्वित किया शेख नायता समाज का नाम, कलेक्टर एसपी प्रदेश की टॉपर बेटी को सम्मानित किया     |     सिंहस्थ-2028 से पर्यटन और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा- CM मोहन यादव     |     इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, ईमेल में लिखा- समय रहते बचा लो, वरना…     |     ये cctv आपके होश उड़ा देगा ! देखें कैसे चौराहे पर खड़े वाहनों को स्कूल बस ने रौंद दिया     |     रायपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर,13 लोगों की दर्दनाक मौत     |     भोपाल के लाल बत्ती चौक पर तेज रफ्तार स्कूल बस ने मचाया कोहराम, कई वाहनों को मारी टक्कर     |     बड़नगर-बदनावर हाईवे पर बने टोल नाके के कर्मचारियों ने महिलाओं और युवकों को पीटा, 5 गिरफ्तार     |     पत्नी ने पति की आंखों में दवाई डाली फिर बेडरूम में किलर को भेज बाहर उसकी मौत का इंतजार करने लगी     |     झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, 8 लोग झुलसे, हालत गंभीर     |