10 आदमी बम के साथ सवार हो गए हैं, हर कोई कब्र में समा जाएगा…एयर इंडिया फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

इंदौर: एयरपोर्ट अर्थाटी को ईमेल के माध्यम से एक धमकी भरा मैसेज आया कि 5 फ्लाइट में 10 आदमी बम के साथ सवार हो गए हैं। इंडियन अलायंस एयर की फ्लाइट दिल्ली-इंदौर में मैसेज में जिक्र किया गया है जिसको लेकर इंदौर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और साथ ही दिल्ली से आई फ्लाइट और यात्रियों की चेकिंग की जा रही है।

दरअसल बात की जाए तो पिछले कुछ महीनों में सातवीं बार इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी अब तक मिल चुकी है। पहली धमकी 18 जून को मिली, दूसरी धमकी 20 जून को मिली, तीसरी धमकी 18 मई को मिली, चौथी धमकी 29 अप्रैल को मिली, पांचवी धमकी 4 सितंबर को मिली, छठी धमकी 4 अक्टूबर को मिली और सातवीं धमकी रविवार को मिली जिसमें लिखा गया कि ‘आपके 5 विमानों में 10 आदमी बम के साथ सवार हो गए हैं। हर कोई कब्र में समा जाएगा।’

रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ये धमकी भरा मैसेज पोस्ट किया गया। मैसेज में 5 फ्लाइट के नंबर भी दिए गए, जिसमें एक फ्लाइट अलायंस एयर की दिल्ली-इंदौर (91 621) भी शामिल है। धमकी भरे इस मैसेज के बाद इंदौर के देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। अलायंस एयर की जिस दिल्ली-इंदौर फ्लाइट का मैसेज में जिक्र किया गया, उसने रविवार को दिल्ली से दोपहर 12.23 बजे उड़ान भरी और दोपहर 1.59 बजे इंदौर आई। जबकि तय समय के अनुसार ये फ्लाइट दिल्ली से सुबह 11.30 बजे उड़ान भरती है और दोपहर 1.40 बजे इंदौर आती है। बहरहाल पुलिस द्वारा सभी मैसेज और ईमेल की जांच की जा रही है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

खाद्य पदार्थों में मिलावट पर सख्ती के साथ कार्यवाही करें – शाजापुर कलेक्टर सुश्री बाफना ने दिए साप्ताहिक बैठक में निर्देश     |     Shajapur वाहनों से शमन शुल्क राशि 12 हजार रूपये वसूल की     |     पांढुर्णा : पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि     |     उज्जैन में भी साधु-संतों और महंत के लिए स्थायी आश्रम बनाए जाएंगे: सीएम मोहन यादव     |     जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में MP के इंजीनियर ने गंवाई जान, पलक झपकते ऐसे आई मौत     |     छतरपुर पुलिस ने पकड़े गांजे के पेड़, आरोपी गिरफ्तार     |     MP में महिला वर्कफोर्स के रिसोर्स पूल तैयार करने के लिए जल्द बनेगा ऑनलाइन पोर्टल- मंत्री निर्मला भूरिया     |     इंदौर में सगे भाइयों ने मिलकर पड़ोसी युवक को मारे चाकू, घायल का इलाज जारी     |     डिंडोरी के कलेक्ट्रेट में निकला कोबरा सांप, मचा हड़कंप     |     10 आदमी बम के साथ सवार हो गए हैं, हर कोई कब्र में समा जाएगा…एयर इंडिया फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी     |