शिक्षा के विकास के लिए, आवश्यक संसाधनो की पूर्ति सरकार द्वारा की जा रही है- उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव

शिक्षा के क्षेत्र में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने विश्व बैंक परियोजना अंतर्गत महाविद्यालय आगर में 2.61 करोड़ की लागत के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया
आगर-मालवा, 26 जून/ प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उच्च शिक्षा के विकास के लिए, आवश्यक संसाधनो की पूर्ति सरकार द्वारा की जा रही है और आगे भी शिक्षा के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। शिक्षा के क्षेत्र में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। कोरोना काल शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित होने पर शिक्षा को आनलाईन किया गया। प्रदेश के विकास को गति मिले इसके लिए हर संभव कदम सरकार द्वारा उठाये गये हैं। मंत्री डॉ. यादव आज रविवार को शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय, आगर-मालवा में विष्व बैंक परियोजना के अन्तर्गत अतिरिक्त कक्षों का निर्माण एवं प्रयोगशाला विस्तार भूमि पूजन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। मंत्री श्री यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में पांच मेडिकल कॉलेज खोलें जाने वाले हैं। सभी महाविद्यालयों में परम्परागत कोर्स के साथ-साथ प्रोफेशनल कोर्स भी खोले जाएंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने महाविद्यालय परिसर में 2 करोड़ 61 लाख की लागत से निर्मित होने वाले अतिरिक्त कक्षों का निर्माण एवं प्रयोगशाला विस्तार का विधिवत् भूमि-पूजन किया। कार्यक्रम सांसद श्री महेंद्रसिंह सोलंकी की अध्यक्षता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक आगर श्री विपिन वानखेड़े, पूर्व विधायक श्री लालजीराम मालवीय, श्री गोपाल परमार, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री गोविंदसिंह बरखेड़ी जिलाध्यक्ष भाजपा की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। उपस्थित अतिथियों का स्वागत अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा उज्जैन संभाग डॉ. आर. सी. जाटवा एवं प्राचार्य, शा. नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय, आगर डॉ. रेखा गुप्ता, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर हाउसिंग बोर्ड आर सी पंवार द्वारा किया गया।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि आगर मालवा जिला जबसे बना है, शिक्षा के क्षेत्र में जिले में नित नये काम किये जा रहे हैं। जिले में एग्रीकल्चर, हार्टिकल्चर तथा गौ-वंश से सम्बंधित कोर्स खोलने की अपार संभावनाएं है। जिससे स्थानीय विद्यार्थियों को लाभ मिल सके।
सांसद श्री सोलंकी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि विष्व बैंक परियोजना के द्वारा महाविद्यालय को जो धनराशि दी जा रही है, उससे महाविद्यालयों का शैक्षणिक स्तर एवं भौतिक संशाधनों की गुणवत्ता निश्चित रूप से बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से भारत सहित पूरे विष्व में हाहाकार मचा हुआ है ऐसे में हमारे प्रधानमंत्रीजी एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में महामारी पर नियंत्रण पाया है और अब विकास कार्यों के लिए भी सरकार द्वारा आगे कदम बढा रही है। उसी कड़ी में जिले में आज यह भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम को विधायक श्री वानखेड़े, जिलाध्यक्ष श्री बरखेड़ी आदि ने सम्बोधित कर अपने विचार व्यक्त किया।
भूमि पूजन कार्यक्रम में कोविड नियमों का पालन करते हुए आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर अवधेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर, सीईओ जिला पंचायत डीएस रणदा, एडीएम अशफाक अली, एसडीएम राजेन्द्र सिंह रघुवंषी व महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ एवं जनप्रतिनिधिगण सर्वश्री कैलाश कुभंकार, दिनेश परमार,मंडल अध्यक्ष अजय जैन, प्रेम यादव,राजेश गोयल,करणसिंह यादव,महेश शर्मा, पार्षद मनीष सौंलकी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शशिप्रभा जैन ने किया।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर,, अवैध उर्वरक भण्डारण पाए जाने पर दुकान सील     |     गरीब से गरीब करता है गोवर्धन पूजा, भाजपा करती है इवेंट .. हर मंत्री दस गौ शालाओं को गोद ले और गौ माता की सेवा करे – पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल     |     विजयपुर पहुंचे कलेक्टर-एसपी, लिया नामांकन प्राप्त करने की व्यवस्थाओं का जायजा     |     शाजापुर एसपी ने किया पुलिसकर्मियों का फेरबदल     |     इंदौर में देर रात डीपी में जा घुसा ऑटो ,चालक की दर्दनाक मौत     |     डबरा में भंडारे में खाना खा रहे युवक पर फायरिंग, हुई मौत     |     इंजीनियरिंग की छात्रा से रेप, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर की जबरदस्ती     |     भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के नामांकन से पहले CM मोहन का बड़ा बयान     |     इंदौर में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर कवायद तेज, महापौर ने ली अहम बैठक     |     शिवपुरी में ड्रम में डूबने से 5 साल की बच्ची की मौत, खेलते समय हुआ हादसा     |