इस वर्ष डोल का नहीं होगा नगर भ्रमण

बेहरावल योगेश दुबे

शाजापुर जिले के तेहसिल कालापीपल के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेहरावल मे डोल ग्यारस पर्व गांव में बड़े पैमाने पर बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है ।
जिसमें आसपास के गांवों सहित दुरदराज से ग्रामीण भक्तजन डोल ग्यारस पर्व पर बेहरावल दर्शन एवं पूजा पाठ करने पहुचते है ।
परन्तु इस वर्ष कोरोना संक्रमण एवं गांव में तीन व्यक्ति पाज़िटिव मिलने के कारण कलेक्टर महोदय शाजापुर द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए ।
ग्रामीणों द्वारा मंदिरों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए डोल का पूजन किया गया।
जिसके बाद साढ़े तीन बजे सभी मंदिरों में अपने अपने हिसाब से डोल की जलमा पूजन हुई जिसमें खेड़ापति हनुमान मंदिर,निमवाला मंदिर, शिव मंदिर , पटवा समाज राधा-कृष्ण मंदिर के डोल की जलमा पूजन सामेखाल मे एवं बाडा मंदिर,बडीसेरी राधा-कृष्ण मंदिर, संकटमोचन हनुमान मंदिर,भामी पुरा रामदेव मंदिर के डोल की जलमा पूजन मीना पुरा की खलखली में, श्री राम मंदिर की जलमा पूजन बजार पुरा स्थित खलखली में,शनि मंदिर की जलमा पूजन सुभाष चोक पर हुई एवं बाकी मंदिरों की जलमा पूजन अपने अपने मंदिरों पर की गई।
बाडा मंदिर में महंत भगवान दास, खेड़ापति हनुमान मंदिर में महंत विनोद दास,राम मंदिर में पंडित अजय जोशी, निमवाला मंदिर में पंडित योगेश दुबे,बडी सेरी राधा-कृष्ण मंदिर में, पंडित रमेश बेरागी, संकटमोचन हनुमान मंदिर में पंडित रमेश शर्मा,शनि मंदिर में पंडित राजेश जोशी, पटवा समाज राधा-कृष्ण मंदिर में, किशोर पटवा, तिवारी कालोनी हनुमान मंदिर में ठाकुर प्रसाद प्रजापति , शिव मंदिर में सचिन विश्वकर्मा, भामी पुरा रामदेव मंदिर में सुनिल भामी, मालवीय समाज राम मंदिर मे ओम दास द्वारा डोल में विराजमान लड्डू गोपाल की महाआरती की।
जलझुलनी के साथ गांव की ओर से पंचायती पुजन की गई।
इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष सुभाष लेवे, पूर्व सरपंच हरिप्रसाद उज्जलिया, पूर्व जनपद सदस्य वल्लभ लेवे, सुभाष उज्जलिया, नई दुनिया संवाददाता केलाश नदोडा उप सरपंच निकलेश अमृतिया सहीत पंच हुकम सिंह उज्जलिया, महावीर सीतपरा, महावीर भिमावत, जयनारायण गामी, रामबाबू पटीदार, रामबाबू ब्यास वाले, अनोखी लाल मालविय,संतोष इमली वाले महावीर प्रसाद अमृतिया, मोहनलाल के गांव के जनप्रतिनिधियों के द्वारा पूजन की गई

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |