झारखंड के DGP अनुराग गुप्ता को तत्काल हटाएं… चुनाव आयोग ने दिया निर्देश

भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता को तत्काल प्रभाव सेहटाने का निर्देश दिया है. चुनाव आयोग ने शनिवार को झारखंड सरकार को यह निर्देश दिया. चुनाव आयोग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उन्हें डीजीपी के पद से तत्काल प्रभाव से हटाकर कैडर में उपलब्ध सबसे वरिष्ठ डीजीपी स्तर के अधिकारी को प्रभार सौंपे.

बता दें कि झारखंड में दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान है. चुनाव को लेकर पहले चरण की नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

इस बीच, चुनाव आयोग ने कार्यवाहक डीजीपी को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया है. सूत्रों का कहना है कि डीजीपी अनुराग गुप्ता के खिलाफ पिछले चुनाव में काफी शिकायतें मिली थी.

पिछले चुनाव में शिकायत के आधार पर लिया निर्णय

चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि अनुराग गुप्ता को हटाने का फैसला पिछले चुनावों के दौरान उनके खिलाफ शिकायतों के इतिहास और चुनाव आयोग की ओर से ली गई कार्रवाई को आधार बनाकर लिया गया है.

सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार की ओर से संभावित डीजीपी के अधिकारियों की सूची मांगी गयी है. उसके अनुसार डीजीपी पद के वरिष्ठ अधिकारी को डीजीपी पद का कार्यभार सौपा जाएगा.

सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग ने झारखंड सरकार को शनिवार शाम सात बजे तक निर्देश के पालन कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया.

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने कहा है कि सरकार को 21 अक्टूबर को सुबह 10 बजे तक भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारियों का पैनल सौंपे, ताकि नए डीजीपी की नियुक्ति की जा सके.

अनुराग गुप्ता पर पहले भी लगे थे आरोप

गौरतलब है कि इससे पहले साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने अनुराग गुप्ता पर पक्षपातपूर्ण आचरण का आरोप लगाया था. उसके बाद उन्हें झारखंड के एडीजी (विशेष शाखा) के पद से मुक्त कर दिया गया था और उन्हें दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर कार्यालय में नियुक्त किया गया था. चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक झारखंड लौटने पर रोक लगा दी गई थी.

इसके साथ ही साल 2016 में झारखंड से राज्य सभा चुनाव के दौरान भी उनपर सत्ता के दुरुपयोग के आरोप लगे थे. उनके खिलाफ विभागीय जांच के बाद आरोप पत्र जारी किया गया था.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

खाद्य पदार्थों में मिलावट पर सख्ती के साथ कार्यवाही करें – शाजापुर कलेक्टर सुश्री बाफना ने दिए साप्ताहिक बैठक में निर्देश     |     Shajapur वाहनों से शमन शुल्क राशि 12 हजार रूपये वसूल की     |     पांढुर्णा : पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि     |     उज्जैन में भी साधु-संतों और महंत के लिए स्थायी आश्रम बनाए जाएंगे: सीएम मोहन यादव     |     जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में MP के इंजीनियर ने गंवाई जान, पलक झपकते ऐसे आई मौत     |     छतरपुर पुलिस ने पकड़े गांजे के पेड़, आरोपी गिरफ्तार     |     MP में महिला वर्कफोर्स के रिसोर्स पूल तैयार करने के लिए जल्द बनेगा ऑनलाइन पोर्टल- मंत्री निर्मला भूरिया     |     इंदौर में सगे भाइयों ने मिलकर पड़ोसी युवक को मारे चाकू, घायल का इलाज जारी     |     डिंडोरी के कलेक्ट्रेट में निकला कोबरा सांप, मचा हड़कंप     |     10 आदमी बम के साथ सवार हो गए हैं, हर कोई कब्र में समा जाएगा…एयर इंडिया फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी     |