मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, कोर्ट ने ED को भी स्टेटस रिपोर्ट में देरी पर लगाई फटकार

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच की स्टेटस रिपोर्ट में देरी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के वकील को फटकार लगाई साथ ही मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को भी बढ़ा दिया है. कोर्ट ने ईडी के वकील से पूछा कि अभी तक दस्तावेजों की जांच पूरी क्यों नहीं हुई है? अभी और कितना समय लगेगा? इसके बाद ईडी के वकीलों ने कोर्ट को बताया कि दस्तावेजों की जांच के लिए अभी एक महीने का समय और लगेगा. वहीं आरोपियों के वकील ने कहा कि हम अपनी तरफ से पूरा सहयोग कर रहे हैं, जांच एजेंसी को भी दस्तावेजों की जांच में सहयोग करना चाहिए.

कोर्ट में ईडी ने कहा कि आरोपियों ने अब तक 90 फीसदी दस्तावेजों की जांच कर ली है, जिन दस्तावेजों की जांच अभी नहीं की गई है, उसकी लिस्ट हमको दे दें. ईडी ने कहा कि 400 डिजिटल डिवाइस हैं जिसकी कॉपी सबको देना संभव नहीं है, इसलिए आरोपी को डिजिटल डिवाइस की जांच ईडी मुख्यालय आकर करना होगा. जिसके बाद आरोपियों के वकील ने कहा कि अभी 90 फीसदी दस्तावेजों की जांच नहीं हुई है, बहुत से दस्तावेज अभी जांच के लिए बचे हुए हैं.

मनीष सिसोदिया को राहत नहीं

मामले में सुनवाई के लिए आप सांसद संजय सिंह और तिहाड़ जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े लेकिन मनीष सिसोदिया को राहत नहीं मिल सकी. राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. इससे पहले कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की हिरासत अवधि 18 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी थी. जिसके बाद सिसोदिया के वकील ने आरोप लगाया था कि मामले की सुनवाई में देरी की जा रही है.

आज सुनवाई के दौरान कोर्ट के संज्ञान में यह भी लाया गया कि संजय सिंह के करीबी कहे जाने वाले सर्वेश मिश्रा को ईडी ने दस्तावेज में सर्वेश गुप्ता बताया है. संजय सिंह के मामले में भी ईडी ने माना था कि राहुल सिंह की जगह संजय सिंह का नाम गलती से लिख दिया गया था.

26 अप्रैल को होगी मामले की सुनवाई

राउज एवेन्यू कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई अब 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे होगी. ईडी का आरोप है कि दिल्ली में शराब नीति को लागू करने में भ्रष्टाचार हुआ है. और इसी सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं. कोर्ट से भी उनको राहत नहीं मिल सकी है. अरविंद केजरीवाल की हिरासत अवधि 23 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है.

तिहाड़ में बंद हैं केजरीवाल और सिसोदिया

अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री शराब घोटाले में गिरफ्तारी को बीजेपी की साजिश बता रहे हैं. दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने लगातार प्रेस कांफ्रेंस करके इसे साजिश करार दिया है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली में आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जनरेटर में ब्लास्ट से गाजियाबाद की सोसाइटी में भीषण आग, 4 फ्लैट आए चपेट में     |     बिहार: दिनदहाड़े पिस्टल दिखाकर व्यापारी से लूटे 5 लाख, ग्रामीणों ने 2 को खदेड़कर पकड़ा     |     दिल्ली के लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग को टिकट देने से गुस्से में हैं… कन्हैया कुमार पर हमले पर बोले मनोज तिवारी     |     कामिल से कमल बन प्यार में फंसाया, रेप के बाद कराया गर्भपात; पीड़िता ने लगाई मदद की गुहार     |     आवारा कुत्तों का आतंक, 4 बच्चों पर किया जानलेवा हमला; चेहरा और हाथ को नोंच खाया     |     राजस्थान: गर्लफ्रेंड का ऐसा शौक…खर्चा निकालने के लिए करते थे लूटपाट; पुलिस ने 4 को दबोचा     |     बिहार: रील बनाने का ऐसा नशा… गंगा नदी में डूबे आधा दर्जन युवक, 2 की बची जान, 4 लापता     |     हमें संविधान को बचाना है…दिल्ली में बीजेपी पर गरजे राहुल गांधी     |     महबूबा मुफ्ती की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, आईटीबीपी का जवान घायल     |     दिल्ली में टूट रहा गर्मी का रिकॉर्ड, पारा पहुंचा 45 डिग्री के पार; हीटवेव का अलर्ट     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें