आगर-मालवा, 21 सितम्बर/ मंगलवार को आगर कृषि उपज मंडी में 2175 बोरी की आवक रही। मंडी नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से किसानों से खरीदी की गई। जीन्सवार मंडी भाव में मंगलवार को 1600-2070 रुपए, सोयाबीन 4400-7170 रुपए, चना 4111-4896 रूपए, चना डालर 43018796 रुपए, धनिया 5471-6871 रुपए, मसूर 5160-6911 रुपए, रायडा 6901-7327 रुपए, उड़द 5300-6865 रुपए, मूंग 5000 रुपए, मक्का 1750-1776 रुपए प्रति क्विंटल भाव रहा।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :