लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव ने मध्य प्रदेश में बिगाड़ा भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल… अब आगे क्या होगा

भोपाल : प्रदेश में रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती या कृषि सहित अन्य संकायों में प्रवेश के लिए परीक्षा कराने की जिम्मेदारी मप्र कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) की है। सरकार ने रिक्त पद चिह्नित कर भर्ती के लिए मंडल को जिम्मेदारी सौंप दी थी।

मंडल ने परीक्षा का संभावित कार्यक्रम भी जारी कर दिया था। आवेदन भी जमा हो गए थे, लेकिन दिसंबर तक होने वाली सभी प्रस्तावित परीक्षाएं अभी तक नहीं हो पाई हैं। इसका पूरा शेड्यूल लोकसभा के साथ सीहोर और श्योपुर जिले में विधानसभा के उपचुनाव के कारण गड़बड़ा गया।

सरकार ने समूह-5 के लिए कुछ और पद स्वीकृत करने की जानकारी दी, जिसके कारण दिसंबर में प्रस्तावित परीक्षा अब अगले साल जनवरी में कराई जाएगी।

पांच माह में छह परीक्षाएं कराईं

  • ईएसबी के अधिकारियों का कहना है कि लोकसभा सहित उपचुनाव होने के बावजूद भी इस साल चार प्रवेश और दो भर्ती परीक्षाएं कराई जा चुकी हैं। इसमें 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
  • चूंकि ईएसबी सभी परीक्षाएं ऑनलाइन कराता है, इसके लिए कंप्यूटर व्यवस्था वाले परीक्षा केंद्र भी नहीं मिलने के कारण परीक्षाएं नहीं हो पाईं। इसके अलावा नीट सहित अन्य परीक्षाएं होने के कारण भी यहां की परीक्षाएं नहीं हो पाईं।
  • ईएसबी अपनी परीक्षाएं एजुक्विटी करियर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से ही कराना चाहता है। वर्तमान में ईएसबी की परीक्षाएं कराने के लिए कोई नियमित कंपनी का चयन नहीं किया गया है, जो ईएसबी की सभी शर्तों को पूरी करती हो।

समूह-5 के अंतर्गत भर्ती में पद बढ़ाए जाने के कारण निरस्त हुए आवेदन

बीत सप्ताह सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश निकालकर सभी विभागों में भर्ती करने के लिए पदों की संख्या मांगी है। इससे पहले ईएसबी ने 25 नवंबर को समूह-5 के अंतर्गत नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य समकक्ष पदों की सीधी भर्ती व बैकलाग व सीधी भर्ती के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया था।

इसके आवेदन 26 नवंबर से जमा होने थे, जो अभी तक शुरू नहीं हो सके। अब इसमें 900 से ज्यादा पद बढ़ाए जाने की तैयारी है। ऐसे में पदों की संख्या बढ़कर 1700 से ज्यादा हो जाएगी, लेकिन शासन ने उक्त पदों की स्वीकृति ही नहीं दी है।

ये भर्ती परीक्षाएं प्रस्तावित थीं, अब अगले साल होंगी

  • माध्यमिक शिक्षक (विषय शिक्षक, खेलकूद, गायन, वादन, नृत्य) एवं प्राथमिक शिक्षक (खेलकूद, गायन, वादन, नृत्य) चयन परीक्षा-अगस्त
  • समूह-4 के अंतर्गत सहायक वर्ग-3 व अन्य समकक्ष संयुक्त भर्ती परीक्षा-सिंतबर
  • समूह-1 उप समूह-3 मेडिकल सोशल वर्कर व अन्य समकक्ष पदों के लिए भर्ती परीक्षा- अक्टूबर
  • महिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा-अक्टूबर
  • समूह-2 उप समूह-3 स्वच्छता निरीक्षक व अन्य समकक्ष पदों के लिए भर्ती परीक्षा-नवंबर
  • समूह-2 उप समूह-4 सहायक संपरीक्षक व अन्य समकक्ष पदों के लिए भर्ती परीक्षा-नवंबर
  • सहायक उपनिरीक्षक तकनीकी एवं प्रधान आरक्षक के लिए भर्ती परीक्षा-दिसंबर
  • वनरक्षक, क्षेत्र रक्षक एवं जेल प्रहरी परीक्षा -जनवरी

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में गोदाम संचालक नरेन्द्र मण्डलोई पर एफआईआर दर्ज     |     कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज ग्राम झोंकर, हनोती, लालुपुरा, पलसावदसोन, जहानपुर, बर्डियासोन, बेरछी एवं बेरछा तथा मक्सी का भ्रमण कर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया     |     शाजापुर, मंडल अध्यक्षो की घोषणा, मक्सी शाजापुर सहित कई स्थानों पर नए चेहरे     |     पहाड़ों में गिरी बर्फ से ठिठुरा दिल्ली-NCR, 4.9°C तक पहुंचा तापमान; अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?     |     जब राजनाथ सिंह को संसद परिसर में राहुल गांधी देने लगे तिरंगा… देखें VIDEO     |     पीएम श्री एयर एम्बुलेंस से श्रीमती गुप्ता को समय पर हायर सेंटर रेफर कर बचाई गई जान,आयुष्मान भारत योजना और पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना ने किया जीवन को संरक्षित,निःशुल्क प्राप्त हुई सेवाएं     |     शाजापुर में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान, मनाया     |     स्वास्थ्य सेवाओं की गैप फिलिंग में निजी निवेश का सहयोगी उपयोग करना है सुनिश्चित: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल उप मुख्यमंत्री से एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य भेंट     |     जमीनी विवादों का निराकरण मोबाइल कोर्ट लगाकर करें, एसडीओपी भी रहेंगे मौजूद संबल योजना का आवेदन मौके पर ही ऑनलाइन किया, अब मिलेगा लाभ मौके पर ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत, दो आवेदकों को दी पांच एवं दस हजार की सहायता कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट के वाहन स्टेण्ड संचालन के लिए दरे आमंत्रित     |