संभल में शाही मस्जिद के सर्वे पर बवाल, पुलिस पर भीड़ ने किया पथराव

उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को भीड़ ने पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और उपद्रवियों को खदेड़ा. मौके पर डीएम, एसपी सहित 5 थाने की पुलिस तैनात है. इनाके में तनाव की स्थिति कायम है. वहीं, पुलिस ने मौके से कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लिया है.

संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष दावा कर रहा है कि यह हरिहर मंदिर है. इसको लेकर आज सुबह साढ़े सात बजे से सर्वे हो रहा था. कोर्ट के आदेश पर एडवोकेट कमिश्नर सर्वे के लिए पहुंचे थे. इसी बीच, शाही जामा मस्जिद के बाहर भीड़ जमा होने लगी और सर्वे को लेकर हंगामा शुरू हो गया. हालांकि, अधिकारियों ने भीड़ को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन कुछ लोगों ने पुलिस की टीम को निशाना बनाते हुए पथराव शुरू कर दिया.

‘अफवाहों पर ध्यान न दें…’ ,पुलिस ने शांति की अपील की

वहीं, पथराव की घटना के बाद पुलिस इलाके में लोगों से शांति की अपील करती दिखाई दी. पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि शांति बनाए रखें, किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. एक अधिकारी ने कहा कि कोई भी उपद्रव फैलाने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पथराव की घटना में जो भी उपद्रवी शामिल हैं, वीडियो फुटेज के आधार पर उन्हें चिह्नित किया जा रहा है.

पथराव की घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ उपद्रवी पुलिस को निशाना बनाकर पथराव करते दिख रहे हैं. जिस इलाके में पथराव हुई है, वहां की सड़क पर कई लोगों के चप्पल मिले. इस घटना के बाद बाजार बंद दिखाई दिए. इलाके की दुकानें बंद दिखीं.

अदालत ने दिए थे सर्वे के आदेश

संभल जिले की जामा मस्जिद को हिंदू पक्ष की ओर से अदालत में हरिहर मंदिर का दावा किए जाने के बाद कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए इसके सर्वे के आदेश दिये थे. 19 नवंबर को रात में मस्जिद का सर्वे हुआ. आज फिर 24 नवंबर को सर्वे टीम शाही जामा मस्जिद सर्वे के लिए पहुंची थी. हालांकि, मस्जिद कमेटी ने सर्वे के लिए अपनी सहमति दी है, और दोनों पक्षों की मौजूदगी में ही मस्जिद का सर्वे हो रहा है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में मुरलीधर कृपा विद्या मंदिर मक्सी के विद्यार्थियों ने फिर लहराया परचम     |     कलेक्टर सुश्री बाफना ने टप्पा मक्सी कार्यालय का निरीक्षण किया     |     नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |