नवरत्न परिवार मक्सी द्वारा जैन समाज के घरों मे राष्ट्रीय ध्वज वितरण किया गया*

मक्सी! नवरत्न परिवार मक्सी शाखा द्वारा भारत सरकार द्वारा प्रेरित स्वतंत्रता के 75वे वर्ष अमृत महोत्सव के अंतर्गत घर घर तिरंगा अभियान में समाज के घरों मे लगाने हेतु राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया ! समाज के सभी युवा जन नवरत्न परिवार के सानिध्य मे घर घर राष्ट्रीय ध्वज वितरण कार्यक्रम को पुरे उल्लास के साथ भारत माता की जय के गगनचुंबी नारो के साथ जुलूस के रूप मे युवाओ की टोली द्वारा जैन समाज के प्रत्येक घर मे राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान पूर्वक सौपा एवं सभी से अपने अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों पर दिनांक ११ अगस्त से १७ अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज सम्मान पूर्वक लगाने का निवेदन किया गया। सभी समाज जनो ने भी उत्साह के साथ युवाओ की आगवानी की एवं नवरत्न परिवार की देश भक्ति से ओत प्रोत इस पहल की प्रशंसा की ! नवरत्न परिवार शाखा मक्सी के अध्यक्ष गौरव सालेचा ने बताया की जैन समाज से सभी युवाओ मे देश भक्ति को लेकर अपार उत्साह है ! हमे आज स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान के साथ वितरण करने को लेकर अत्यंत ही गर्व की अनुभूति हो रही है ! राष्ट्र प्रथम के भावो को प्रदर्शित करने का जो अवसर मिला है वो अविस्मरणीय है ! जिस ध्वज की शान के लिए भारत माता के अनेको अनेक वीरो ने अपने प्राणो तक का बलिदान दिया है आज उस ध्वज को हाथ मे थाम कर चलने मे स्वयं को बहुत ही गौरान्वित कर देने वाली अनुभूति हो रही है ! साथ ही कहा की देश की आन बान और शान के लिए नवरत्न परिवार हमेशा तैयार और तत्पर है ! ज्ञात हो की नवरत्न परिवार नगर मे धर्म, मानव सेवा, जीव दया और समस्त समाजिक कार्यो मे अग्रणी रूप से अपने संघठन द्वारा सेवा देने मे तत्पर रहता है ! कार्यक्रम की समाप्ती के पश्चात मक्सी श्रीसंघ के अध्यक्ष नरेंद्र संघवी एवं कोषाध्यक्ष मनीष धारीवाल ने सभी युवाओ का आभार माना


मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

गौशालाओं में गौवंश का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें – आगर मालवा कलेक्टर श्री सिंह ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा     |     मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करें – कलेक्टर सुश्री बाफना     |     शाजापुर में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ विधायक एवं कलेक्टर ने चर्चा की     |     श्योपुर कलेक्टर श्री कन्याल का त्वरित निराकरण अब ट्रेक्टर और कृषि यंत्र खरीद सकेंगे चार हितग्राही बागचा के विस्थापित चार हितग्राहियों की राशि रिलीज करने पत्र जारी     |     पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचे कलेक्टर-किशोर कन्याल व एसपीवीरेंद्र जैन, निर्वाचन पूर्व तैयारियों के निर्देश     |     आईआईएम इंदौर के विद्यार्थियों का 36 सदस्यीय दल करेगा अध्ययन एवं भ्रमण     |     छत्तीसगढ़: मारो-मारो बोलकर पीछे पड़ी भीड़, भागकर SDM ने ऐसे बचाई जान-Video     |     ओवरटेक को लेकर विवाद, भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या; बेटे को बचाने के लिए ऊपर लेटी रही मां     |     जेजे हत्याकांड, गुलशन कुमार और अब बाबा सिद्दीकी का मर्डर… मुंबई के क्राइम में यूपी कनेक्शन     |     मुंबई गोलीकांड से कैसे हाइलाइट हो गई बहराइच की कहानी?     |