मक्सी! नवरत्न परिवार मक्सी शाखा द्वारा भारत सरकार द्वारा प्रेरित स्वतंत्रता के 75वे वर्ष अमृत महोत्सव के अंतर्गत घर घर तिरंगा अभियान में समाज के घरों मे लगाने हेतु राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया ! समाज के सभी युवा जन नवरत्न परिवार के सानिध्य मे घर घर राष्ट्रीय ध्वज वितरण कार्यक्रम को पुरे उल्लास के साथ भारत माता की जय के गगनचुंबी नारो के साथ जुलूस के रूप मे युवाओ की टोली द्वारा जैन समाज के प्रत्येक घर मे राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान पूर्वक सौपा एवं सभी से अपने अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों पर दिनांक ११ अगस्त से १७ अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज सम्मान पूर्वक लगाने का निवेदन किया गया। सभी समाज जनो ने भी उत्साह के साथ युवाओ की आगवानी की एवं नवरत्न परिवार की देश भक्ति से ओत प्रोत इस पहल की प्रशंसा की ! नवरत्न परिवार शाखा मक्सी के अध्यक्ष गौरव सालेचा ने बताया की जैन समाज से सभी युवाओ मे देश भक्ति को लेकर अपार उत्साह है ! हमे आज स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान के साथ वितरण करने को लेकर अत्यंत ही गर्व की अनुभूति हो रही है ! राष्ट्र प्रथम के भावो को प्रदर्शित करने का जो अवसर मिला है वो अविस्मरणीय है ! जिस ध्वज की शान के लिए भारत माता के अनेको अनेक वीरो ने अपने प्राणो तक का बलिदान दिया है आज उस ध्वज को हाथ मे थाम कर चलने मे स्वयं को बहुत ही गौरान्वित कर देने वाली अनुभूति हो रही है ! साथ ही कहा की देश की आन बान और शान के लिए नवरत्न परिवार हमेशा तैयार और तत्पर है ! ज्ञात हो की नवरत्न परिवार नगर मे धर्म, मानव सेवा, जीव दया और समस्त समाजिक कार्यो मे अग्रणी रूप से अपने संघठन द्वारा सेवा देने मे तत्पर रहता है ! कार्यक्रम की समाप्ती के पश्चात मक्सी श्रीसंघ के अध्यक्ष नरेंद्र संघवी एवं कोषाध्यक्ष मनीष धारीवाल ने सभी युवाओ का आभार माना