देर रात नशे में धुत युवक ने तलवार से पत्नी सहित दो बच्चों की हत्या,,, बाद में खुद को मारी तलवार हुई मौत..
बड़नगर तहसील के ग्राम बालोदा आरसी का मामला..
बताया जा रहा है कि नशे की हालत नहीं युवक दिलीप पिता भेरुलाल तलवार से कुत्ते को मार रहा था सभी पत्नी गंगाबाई बचाने पहुंची तो पत्नी पर तलवार से हमला कर दिया वही पत्नी को बचाने बच्चे नेहा व योगेश पहुंचे तो उन पर भी तलवार से हमला कर मौत के घाट उतार…
वही दो बच्चे एवेंद्र और बुलबुल जैसे तैसे अपनी जान बचाकर भागे जिनका उपचार बड़नगर के शासकीय अस्पताल में चल रहा है
बड़नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है